नई दिल्ली| बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर अपनी फोटोज और वीडियो शेयर करती रहती हैं जिन्हें फैन्स बहुत पसंद करते हैं। अब जरीन के लिए खुशी की बात यह है कि इंस्टाग्राम पर उनके 9 मिलियन यानी 90 लाख फॉलोअर्स हो गए हैं। ऐसे में वह खुशी से फूले नहीं समा रही हैं। उन्होंने अपना एक वीडियो शेयर कर फैन्स को शुक्रिया कहा है।
चंबल नदी में नाव पलटने से 7 लोगों की मौत, डेढ़ दर्जन से ज्यादा लापता
इस वीडियो को जरीन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें वह पेरिस की सड़कों पर डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं। वीडियो में जरीन खान का ग्लैमरस अंदाज और उनका डांस देखने लायक है। वह ब्लैक एंड व्हाइट टॉप और ब्लैक ट्राउजर में दिख रही हैं। एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “अपने 9 मिलियन इंस्टा फैमिली का जश्न मना रही हूं। आप सभी के प्यार का शुक्रिया। इसे ऐसे ही जारी रखें।”
बता दें कि जरीन ने सलमान खान की फिल्म वीर से बॉलीवुड डेब्यू किया था। जरीन जब इंडस्ट्री में आई थीं तब उनका कैटरीना कैफ से बहुत कम्पेयर किया गया क्योंकि उनके लुक्स कैटरीना जैसे थे। हाल ही में जरीन ने हिन्दुस्तान टाइम्स से बात करते हुए अपना एक्सपीरियंस बताया था।