नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की नरमी के बावजूद घरेलू बाजार में ईंधन की कीमतें बढ़ती जा रही हैं। दिल्ली में शनिवार यानी 18 जुलाई को पेट्रोल की कीमत जहां 80.43 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है। वहीं डीजल 17 पैसे महंगा होकर 81.52 रुपये प्रति लीटर हो गया है। दिल्ली में डीज़ल की कीमत अब तक के रिकॉर्ड स्तर पर है।
मौसम अलर्ट : नोएडा, मेरठ सहित यूपी के 15 जिलों में अगले कुछ घंटों में होगी भारी बारिश
रोज़मर्रा की चीज़ें महंगी हो सकती है दिल्ली में कुछ दिनों पहले टमाटर 10-15 रुपये किलो बिक रहा था। वहीं सब्जियां 80-100 रुपये किलो तक मिल रहा है। यही नहीं, अन्य हरी सब्जियां और आलू भी उसी रेट में बिकने लगे है।
डीजल के दाम बढ़ने से फल-सब्जियों की कीमत में उछाल आना तय है। एफएमसीजी वस्तुओं यानी रोजमर्रा की चीजों की कीमतों में भी इजाफा हो सकता है। डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण माल ढुलाई में इजाफे का असर एकसाथ पूरे देश पर दिखाई देगा।