नई दिल्ली। महाराष्ट्र के नागपुर शहर में कोरोना वायरस ने कहर मचाया है। रोजाना यहां सैकड़ों नए मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में कोरोना वायरस को रोकने के लिए नागपुर में शनिवार और रविवार (25 और 26 जुलाई) को जनता कर्फ्यू लगाने की घोषणा मनपा आयुक्त तुकाराम मुंढे ने की है। उन्होंने कहा कि कर्फ्यू के दौरान आवश्यक सेवाएं शुरू रहेगी।
लालकृष्ण आडवाणी बोले- मुझ पर लगे आरोप राजनीति से प्रेरित
नागपुर में गुरुवार को एक दिन में सबसे ज्यादा 172 नए मामले सामने आए है। जबकि तीन लोगों की मौत हो गई है। जिसके बाद नागपुर में संक्रमितों की कुल संख्या 3465 हो गई है। वहीं कोरोना से मरनेवालों की संख्या 64 हो गई है।
वहीं गुरुवार को 100 मरीज कोरोना मुक्त हुए है जिसके बाद उन्हें घर जाने के लिए छुट्टी दे दी गई। नागपुर में अब तक 2213 लोग कोरोना से पूरी तरह ठीक हो गए है।