अम्बाला। अम्बाला छावनी की थोक सब्जी मंडी में आज दिन दिहाड़े पानी निकासी के झगड़े की रंजिश के चलते चचेरे भाई की छुरा मारकर हत्या कर दिए जाने की सनसनीखेज खबर है। मृतक सुरजीत सिंह के भाई बबलू की शिकायत पर पुलिस ने उनके चचेरे भाई विजय कुमार के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 और आम्र्स एक्ट की धारा 25 के तहत केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस को दी शिकायत में बबलू निवासी बाजीगर कॉलोनी वॉर्ड नंबर 20 नजदीक एफसीआई गोदाम अम्बाला छावनी ने खुलासा किया है कि वह परिवार में सबसे बड़ा लडक़ा है जबकि उसका छोटा भाई सुरजीत सिंह और सबसे छोटा भाई सुनील और एक बहन भी है। सुरजीत सिंह रेहड़ी पर सब्जी बेचने का काम करता है।
कलयुगी पिता ने कर दी अपने ही 5 बच्चों की हत्या, पंचायत के सामने कबूला गुनाह
22 जुलाई को पानी की निकासी को लेकर हमारी माता रजनी देवी और चाची जीतो देवी की आपस में कहासुनी हो गई।इस दौरान हमारे चाचा के लडक़े विजय कुमार ने हमारे परिवार को देख लेने और जान से मार देने की धमकी दी। इस पर मोहल्ले वालों ने बीच बचाव किया और समझाया जिस कारण हमने पुलिस को सूचना नहीं दी।
23 जुलाई को वह उसका पिता जयमल, छोटा भाई सुनील और मामा का लडक़ा सुखदेव सिंह सुबह करीब 9:30 बजे के आसपास अम्बाला छावनी की थोक सब्जी मंडी में दुकान नंबर 15 के सामने सब्जी खरीद रहे थे। देखते ही देखते विजय कुमार वहां पर आ गया। उसने दाहिने हाथ में एक बड़ा छुरा पकड़ा हुआ था। विजय ने आते ही मेरे भाई सुरजीत सिंह को बाई तरफ छाती के नीचे छुरा मारा। छुरा लगते ही मेरा भाई नीचे गिर गया। मैनें और मेरे मामा के लडक़े सुखदेव सिंह ने जब सुरजीत सिंह को छुड़वाने की कोशिश की तो विजय ने मेरे हाथ के अंगुठे के पास हथेली पर और मामा के लडक़े के भी दाहिने अंगूठे के पास हथेली पर छुरे से वार किया।
पुलिस चौकी के पास से गुटखा व्यापारी के पौत्र का अपहरण, 4 करोड़ की मांगी फिरौती
इस दौरान मौके पर काफी लोग इक्ट्?ठे हो गए। सुरजीत सिंह को उठाकर मेरे पिता जयमल, भाई सुनील और मामा का लडक़ा सुखदेव सिंह रेहड़ी पर डालकर अम्बाला छावनी के सिविल अस्पताल में ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बबलू ने आरोप लगाया कि पानी की निकासी के झगड़े में हुई कहासुनी की रंजिश में उसके चचेरे भाई विजय कुमार ने उसके छोटे भाई सुरजीत सिंह की छुरा मारकर हत्या कर दी है। उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए।
बबलू की इस शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ छुरे से हत्या करने के आरोप में केस दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।