झाबुआ। मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में प्रेम प्रसंग के शक में गांव वालों ने एक महिला के साथ अमानवीयता की सारी हदें पार कर दीं। महिला को अपने पति को कंधे पर बैठकर घुमाने का फरमान सुनाया गया और उसे इस फरमान का पालन करना पड़ा। महिला की शिकायत पर पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
मामला झाबुआ जिले की कोतवाली थाना क्षेत्र की पारा चौकी के छपारी रनवास गांव का है। यहां की एक महिला पर उसके पति ने दूसरे व्यक्ति से प्रेम प्रसंग का शक जताया। इस बात पर गांव के लोगों ने महिला को सजा सुनाई कि वह पति को कंधे पर बैठाकर गांव का चक्कर लगाए।
पुलवामा में सुरक्षाबलों पर आतंकी हमला, सेना का एक जवान घायल
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें महिला एक व्यक्ति को अपने कंधे पर बैठाए गांव में घूम रही है और उसके साथ चल रहे लोग उसे धक्का दे रहे हैं।
मौके पर मौजूद लोगों ने इस घटना का वीडियो भी बनाया। वीडियो के वायरल होने पर पुलिस सक्रिय हुई और महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
सिद्धार्थनगर में 32 नये कोरोना पॉजिटिव मिले, संक्रमितों की संख्या 732 पहुंची
कोतवाली थाने के प्रभारी सुरेंद्र सिंह का कहना है कि महिला की शिकायत पर सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। संबंधितों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
video
#Watch: In a bizarre incident, a woman resident of Ranwas village under Para police post in #Jhabua, #MadhyaPradesh, was forced to carry her husband on her shoulders as a punishment for her alleged illicit relations with another man. pic.twitter.com/ooj8Kqvocj
— IANS Tweets (@ians_india) July 30, 2020