जयपुर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. सतीश पूनियां ने रविवार को ट्वीट करके कहा है कि जनता अत्याचारी, अराजक, अकर्मण्य एवं भ्रष्ट सरकार को नहीं सहेगी, लिहाजा नौ अगस्त 1942 को अंग्रेजों भारत छोड़ो नारे की तरह नौ अगस्त, 2020 का नारा है ‘गहलोत_कुर्सी_छोड़ो।’
डाॅ. पूनियां द्वारा हैशटैग #गहलोत_कुर्सी_छोड़ो के साथ किये गये ट्वीट का केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, कैलाश चैधरी, उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, प्रदेश महामंत्री एवं सांसद दीया कुमारी, प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सांसद सी.पी. जोशी सहित पार्टी के तमाम सांसदों एवं विधायकों ने ट्वीट करके समर्थन किया।
अब प्रदेश की जनता नहीं सहेगी अत्याचारी, अराजक, अकर्मण्य, भ्रष्ट सरकार। जैसे 9 अगस्त, 1942 को अंग्रेजों भारत छोड़ो नारा लगा था, वैसे ही 9 अगस्त 2020 का नारा है….#गहलोत_कुर्सी_छोड़ो
— Satish Poonia (@DrSatishPoonia) August 9, 2020
देवघर में बड़ा हादसा, सेप्टिक टैंक की सफाई करने उतरे 6 मजदूरों की दम घुसने से मौत
डा़ पूनियां ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा प्रदेश के विधायकों को पत्र लिखने पर पलटवार करते हुए ट्वीट कर कहा कि कांग्रेस के विधायकों के कारण ही यह पत्र आपको लिखना पड़ा है, आपको विस्मृति होती है शायद, लोकतंत्र और नैतिकता के नाम पर कांग्रेस राज में 50 वर्षों में हुई लूट-झूठ, आपातकाल और अनुच्छेद 356 के दुरूपयोग को कैसे भूला जा सकता है।