देहरादून। शनिवार रात देहरादून में हुई भारी बारिश से सड़कें तालाब में तब्दील हो गईं। सड़कों पर पानी नदी की रफ्तार से बहता नजर आया। करीब तीन घंटे तक हुई बारिश से शहर का ऐसा हाल देख लोग सहम गए। वहीं, घरों और दुकानों में भी करीब तीन फीट तक पानी भर गया।
बारिश के बाद घण्टाघर के आसपास, रायपुर, राजपुर, आइएसबीटी, पटेल नगर, खुड़बड़ा, लक्खीबाग, टीएचडीसी देहराखास, पामसिटी, बंजारावाला, मोथरोवाला और कारगी चौक के आसपास के तमाम इलाकों में लोगों के घरों में पानी घुस गया।
गाजा में हमास के ठिकानों पर इजरायली हवाई हमला, कई मकान क्षतिग्रस्त
देहराखास टीएचडीसी कॉलोनी के ब्लॉक नम्बर 59 में सड़क पर खड़ीं बाइकों के ऊपर से होकर पानी बहने लगा। जबकि कारें भी आधी-आधी पानी में डूब गईं। वहीं लोगों के घरों में तीन से चार फीट तक पानी भर गया।
जलभराव के कारण लोगों के घरों और दुकानों में फर्नीचर के अलावा अन्य सामान भी खराब हो गया। अचानक से घरों में पानी भरने से लोगों में अफरा-तफरी का माहौल पैदा जो गया। पानी इतनी जल्दी घरों में घुसा की कई जगह तो लोगों को सामान संभालने तक का मौका नहीं मिला।
वहीं, लालपुल से कारगी चौक जाने वाली सड़क पर ब्लेसिंग फार्म के पास इतना पानी था कि बाइक सवार बहने से बचे। इसके बाद से ही सड़क पर आवाजाही जोखिमभरी बनी हुई है। मूसलाधार बारिश से रिस्पना और बिंदाल नदी उफान पर आ गई। कई जगह इनसे सटी बस्तियों में जलभराव होने से खतरा भी पैदा हो गया। जिसके बाद प्रसाशन की टीम ने मौके पर पहुँच कर मुनादी कराई और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी।
ताइवान ने 66 लड़ाकू विमानों के खरीदने के लिए अमेरिका के साथ समझौते पर किए हस्ताक्षर
तेज बारिश के बाद बंजारावाला क्षेत्र के चांचक मोहल्ले के पास से गुजर रहे नाले में कार और स्कूटी तक बहकर आ गई। वहीं, कई जगह पार्किंग में खड़ी कारें भी तैरती नजर आईं। बारिश रुकने और पानी उतरने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। लेकिन लोगों में डर बना रहा कि कहीं पानी दोबारा न भर जाए। इसके चलते लोगों ने जागकर रात काटी। सुबह होते ही लोग घरों की सफाई करते नजर आए।