नई दिल्ली| सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई ने जांच शुरू कर दी है। सुशांत के चचेरे भाई और बीजेपी विधायक नीरज सिंह बबलू का कहना है कि उन्हें विश्वास है कि सीबीआई जरूर सच्चाई का पता लगाएगी। इसके साथ ही उन्होंने सुशांत के दोस्त संदीप सिंह को लेकर भी बात की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नीरज सिंह ने कहा कि सिद्धार्थ पिठानी और संदीप सिंह से थर्ड डिग्री पूछताछ होनी चाहिए।
बुजुर्ग दंपत्ति के हौसलों ने दी कोरोना को मात, अस्पताल से मिली छुट्टी
उन्होंने कहा, इस मामले में सिद्धार्थ पिठानी का नाम बार-बार आ रहा है। उस पर शक मुझे वहीं से होने लगा था, जब इस घटना के बाद मुंबई गए थे। दाह संस्कार के दौरान मैंने नोटिस किया कि सिद्धार्थ के चेहरे पर कोई गम नहीं था। वहीं इस घटना में जो दूसरा संदिग्ध व्यक्ति है वो संदीप सिंह है।
नीरज ने आगे कहा, इस मामले पर जो पूछताछ होनी चाहिए थी, वो मुंबई पुलिस ने नहीं की। हालांकि सीबीआई ने अब यह काम शुरू कर दिया है।
विकास ने कहा, ‘सुशांत की बहन मीतू भाई की बॉडी देखकर टूट गईं और वह जमीन पर गिर गईं। उसने (संदीप) ने मौका देखा और चार्ज अपने हाथ में ले लिया।
सुशांत सिंह राजपूत केस में आज CBI करेगी दोस्त और कुक से पूछताछ
जांच अधिकारी करीब तीन घंटे से अधिक समय तक फ्लैट में रहे। इस दौरान जांच टीम ने पहले फ्लैट के बाहर से तस्वीरें खींची। इसके बाद फ्लैट के अंदर बेड रूम की तस्वीरें खींचीं और वीडियो रिकॉर्डिंग की।