मुंबई:कोरोना महामारी के बीच परीक्षाओं के आयोजन को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। सुप्रीम कोर्ट के नीट (NEET) और जेईई मेन (JEE Main) परीक्षा के आयोजन को हरी झंडी देने के बाद भी जेईई मेन और नीट परीक्षा को स्थगित करने की लगातार मांग की जा रही है। महाराष्ट्र में भी इंजीनियरिंग परीक्षा को स्थगित करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई थी। लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र में इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं को स्थगित करने की याचिका को खारिज कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट का कहेना है की हमने पहले ही जेईई मेन और नीट परीक्षाएं 2020 आयोजित करने की अनुमति दे दी है तो अब हम एक राज्य में परीक्षा कैसे रोक सकते हैं। आपको पिछले मामलों में हमारे आदेशों को देखना चाहिए था।
केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान दिल्ली के फोर्टिस एस्कॉर्ट अस्पताल में भर्ती
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, अधिकारियों ने इस बात को कंफर्म किया है कि जेईई मेन (JEE Main) और नीट परीक्षा (NEET Exam 2020) अपने तय शेड्यूल के अनुसार ही सितंबर में आयोजित की जाएंगी। जेईई मेन (JEE Main) परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए गए हैं।
कोरोना संकट के बीच शैक्षणिक प्रमाणपत्रों का भौतिक सत्यापन रद्द
इससे पहले 17 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने जेईई मेन और नीट परीक्षा स्थगित करने वाली याचिका को खारिज कर दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि परीक्षाएं तय समय पर ही आयोजित की जाएंगी। सुनवाई के दौरान जस्टिस अरुण मिश्रा ने कहा था कि शिक्षा से जुड़ी चीजों को अब खोल देना चाहिए, क्योंकि COVID-19 एक साल और जारी रह सकता है।