लाइफ़स्टाइल डेस्क। अनलॉक के चौथे चरण में दिल्ली मेट्रो को शुरू किया जा सकता है। हालांकि एक बार फिर से दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने लगे हैं, जिसके चलते मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अपने मंत्रियों से इस स्थिति पर नियंत्रण के लिए सलाह कर रहे हैं। अभी तक मिली सूचनाओं के आधार पर मेट्रो में सफर के दौरान हर यात्री के पास दो चीजों का होना अनिवार्य शर्त है।
- सितंबर से यदि मेट्रो संचालन शुरू होता है तो इसमें यात्रा करने के लिए आपके मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप का होना बहुत अधिक जरूरी है। यदि आपके मोबाइल में यह ऐप नहीं होगा तो आपको मेट्रो में यात्रा करने से रोका जा सकता है।
- आरोग्य सेतु ऐप का मोबाइल में होना इसलिए जरूरी किया जा रहा है ताकि कोई भी कोरोना संक्रमित यात्री मेट्रो में सफर ना कर सके। आपको याद दिला दें कि कोरोना संक्रमण और इसके बढ़ते प्रकोप के कारण भारतीय सरकार की तरफ से आरोग्य सेतु ऐप को तैयार कराया गया था।
- यह ऐप इस बात का पता लगाने में सहायता करता है कि आपके आस-पास कोई कोरोना संक्रमित व्यक्ति तो नहीं है। साथ ही यह भी बताता है कि आप कोरोना संक्रमण की चपेट में तो नहीं आ गए हैं।
दूसरा है मास्क
- जो व्यक्ति मास्क नहीं पहनेगा उसे मेट्रो में सफर करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। आपको बता दें फेस मास्क कोरोना गाइडलाइन्स की पहली शर्त है।
- क्योंकि यह मास्क आपको किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने पर संक्रमित होने से बचाता है। साथ ही यदि आप खुद संक्रमित हैं तो आपके जरिए कोरोना का संक्रमण किसी और व्यक्ति में नहीं फैल पाता है।
- मेट्रो में यात्रा करने की अनुमति से पहले हर व्यक्ति की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी। सभी यात्रियों के शरीर का तापमान जांचना और फीवर होने पर किसी भी व्यक्ति को मेट्रो में चढ़ने की मनाही होगी।
- मास्क आपके शरीर में वायरल लोड को कम करने का काम करता है। ताकि यदि किसी भी कारण से आप संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आ जाएं तो आपके शरीर में प्रवेश करनेवाले वायरस की संख्या कम से कम हो। इससे आपके शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को उस वायरस से लड़ने के लिए और उसके लिए ऐंटिबॉडीज बनाने के लिए अधिक समय मिल पाता है।