लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार सुबह प्रयागराज की नैनी सेंट्रल जेल में बंद 56 कैदियों की कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। यहां बुधवार को करीब 400 लोगों की जांच करवाई गई थी, जिनकी रिपोर्ट अब सामने आई है।
बता दें कि नैनी सेंट्रल जेल में करीब 4000 से अधिक कैदी हैं, जिनमें से 1700 से अधिक की कोरोना जांच करवाई जा चुकी है।
बिहार विधानसभा चुनाव स्थगित करने की याचिका सुप्रीम कोर्ट ने की खारिज
इनमें से अबतक 142 कैदियों की कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है।
वरिष्ठ जेल अधीक्षक पी.एन. पांडे के मुताबिक, जिन कैदियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उन्हें जेल में ही आइसोलेट किया जा रहा है और नजर रखी जा रही है।