सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थनगर में शनिवार को 28 कोरोना संक्रमितों के मिलने के बाद जिले में इनकी संख्या बढ़कर 2174 हो गई है।आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आज प्राप्त जांच रिपोर्ट में 28 नये संक्रमित मिले है। इन संक्रमितों में 17 सदर, चार शोहरतगढ़, एक बांसी, दो इटावा और चार डुमरियागंज तहसील के रहने वालेहैं। इनमें 2 स्वास्थ्य कर्मी और दो अन्य कर्मचारी शामिल हैं।
वाराणसी में 149 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, संक्रमितों की संख्या 7592 पहुंची
उन्होंने बताया कि जिले में अब तक संक्रमित 2174 मरीजों में से 20 की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है लबकि 1701 ठीक हो चुके है । अभी 453 मरीजों का जिला मुख्यालय के अलावा बस्ती, गोरखपुर और लखनऊ के कोविड-19 अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
सूत्रों ने बताया कि जिले में अब तक 59428 नमूनों की जांच हो चुकी है, जबकि गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में जांच के लिए भेजे गए 1150 नमूनों की जांच रिपोर्ट अभी आना बाकी है।