समस्तीपुर। बिहार में समस्तीपुर जिले के बिथान थाना में पदस्थापित अवर निरीक्षक (एसआई) को शराब पीने के आरोप में बुधवार को निलंबित कर दिया गया।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि बिथान थाना में एसआई अवधेश सिंह की मंगलवार को शराब पीने की एक फोटो वायरल हो गई थी। इस सिलसिले में संबंधित अधिकारियों को मामले की जांच के निर्देश दिये गये थे।
रायबरेली : पूर्णिमा पर गंगा स्नान करने गए श्रद्धालु युवक के डूबने से मौत
सूत्रों ने बताया कि मामले की जांच के बाद आरोप सही पाये जाने पर पुलिस अधीक्षक विकास वर्मन ने अवधेश सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। एसआई के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई भी की जा रही है।