नई दिल्ली| लॉकडाउन के कारण सभी पार्लर बंद थे। ऐसे में हर कोई नए हेयरकट की तलाश में था। कई सेलेब्स ने तो खुद को घर पर नया लुक भी दिया। कैंची उठाई और बाल काट लिए। आज जब कई पार्लर खुल चुके हैं तो लोग अभी-भई उसमें जाने से डर रहे हैं। कोरोना वायरस का खतरा अभी तक टला नहीं है।
मुंबई ऐसी क्यों लग रही है जैसे पाकिस्तान ने कश्मीर को हड़प लिया हो : कंगना रनौत
इतालियन ब्यूटी जॉर्जिया एंड्रियानी ने घर पर खुद को नया लुक दिया है। उन्होंने खुद का हेयरकट किया है जो वाकई में शानदार लग रहा है। जॉर्जिया ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया। इसमें उन्होंने लोगों से वोट मांगा कि वह फ्रिज कट करें या साधारण? लोगों की पसंद का ध्यान रखते हुए जॉर्जिया ने खुद को नया लुक दिया है। सोशल मीडिया पर उनकी फोटो सामने आई है जो तेजी से वायरल हो रही है।
View this post on Instagram
@giorgia.andriani22 snapped at bandra #giorgiaandriani #paparazzi #spotted #varinderchawla
आपको बता दें कि जॉर्जिया एंड्रियानी, श्रेयस तलपड़े, संजय मिश्रा और तिग्मांशु धूलिया अभिनीत ‘वेलकम टू बजरंगपुर’ से जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी। इसके अलावा, वह अरबाज खान और प्रिया प्रकाश वॉरियर अभिनीत बहुप्रतीक्षित फिल्म श्रीदेवी बंगलो में एक आइटम नंबर करते हुए भी नज़र आने वाली हैं।