उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में हुए दोहरे हत्याकांड के आरोपी पूर्व ब्लाक प्रमुख संतोष पाठक की करोड़ों रुपए मूल्य की अवैध संपत्ति कुर्क करने का आदेश दिया गया है।
आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को बताया कि आज जिला मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह ने संतोष पाठक की ब्रह्मनगर, सत्तेश्वर, भीकमपुर, मौजा धोरेरा व भड़रीपुर में स्थित करोड़ों रुपए की अचल संपत्ति कुर्क करने का आदेश दिया है।
प्रियंका ने योगी को लिखा खत, कहा- प्रदेश का युवा हताश और परेशान है
जिला मजिस्ट्रेट ने क्षेत्राधिकारी औरैया तथा उप जिला मजिस्ट्रेट औरैया एवं तहसीलदार औरैया को निर्देशित किया कि आदेश का अनुपालन करे और कार्रवाई से अवगत कराएं।