उत्तर प्रदेश में वाराणसी के बड़ागांव क्षेत्र में शुक्रवार को एक युवक का शव सलवार-सूट में पेड़ पर फंदे से लटका मिलने पर इलाके में सनसनी फैल गई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि घटना वाजितपुर गांव की है। यहां के निवासी करीब 25 साल के ब्रजेश कुमार का शव सलवार-सूट में उसके घर से कुछ दूरी पर स्थित एक पेड़ से लटका मिला। उसके हाथ-पांव बंधे थे। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच पुलिस ने शव को नीचे उतारा और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
धोकर दोबारा बेचे जाने वाले थे इस्तेमाल किए हुए साढ़े तीन लाख कंडोम, पुलिस ने किया पर्दाफाश
उन्होंने बताया कि मृतक के पिता प्रेम नारायण ने पुलिस को दिये अपने बयान में गांव की एक लड़की के परिजनों पर बेटे ब्रजेश की हत्या करने का आरोप लगाया है। इस आधार पर पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत लिया है।
पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह घटना प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ लगता है लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट समेत अन्य साक्ष्यों की जांच के बाद ही युवक की मृत्यु के वास्तविक कारणों का पता चल सकता है।
SC अभ्यर्थियों की भर्ती के लिए डूंगरपुर में हिंसक प्रदर्शन
परिजनों का कहना है कि ब्रजेश गांव की एक लड़की से प्यार करता था। इससे लड़की के परिवार वाले बेहद नाराज थे। आरोप है कि लड़की के परिजनों ने गत जून में ब्रजेश की पिटायी भी की थी। इस मामले में पुलिस से भी शिकायत की गई थी।