नई दिल्ली| भूमि पेडनेकर इन दिनों अपनी फिल्म ‘डॉली किटी और वो चमकते सितारे’ में अपनी शानदार एक्टिंग को लेकर चर्चा में हैं। इस बीच एक्ट्रेस ने नेहा धूपिया के शो ‘नो फिल्टर नेहा’ में कई मजेदार सवालों के जवाब दिए हैं। नेहा ने शो में बताया है कि आखिर एक्टर रणवीर सिंह का क्या प्रोफेशन होना चाहिए?
View this post on Instagram
Nari Sab Pe Bhari 😽 #DollyKitty @alankrita601 @konkona @ektarkapoor @netflix_in
भूमि के मताबिक, रणवीर सिंह का प्रोफेशन सेक्स उपचार डॉक्टर होना चाहिए। इसके पीछे का कारण बताते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें लगता है कि उनके पास कुछ शानदार हैक होंगे। इतना ही नहीं भूमि ने अपने पुराने दिनों की यादें ताजा की। बहुत कम लोग इस बात को जानते हैं कि एक्टिंग में हाथ अजमाने से भूमि एक असिस्टेंट कास्टिंग डायरेक्टर थीं। उन्होंने उस समय को याद किया जब रणवीर सिंह ने अपनी पहली फिल्म ‘बैंड बाजा बारात’ के लिए ऑडिशन दिया था। भूमि ने रणवीर सिंह को शानदार एक्टर बताते हुए उनकी एनर्जी की तारीफ की।