नई दिल्ली| बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस रेखा सिल्वर स्क्रीन पर अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाने के बाद अब टीवी डेब्यू करने जा रही हैं। वह सीरियल गुम है किसी के प्यार में नजर आएंगी। शो का पहला प्रोमो भी जारी कर दिया गया है, जिसमें रेखा नजर आ रही है। रेखा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
दीपिका कक्कड़ ने शेयर कीं बिना मेकअप वाली तस्वीरें, हो रही है वायरल
प्रोमो की शुरुआत में रेखा अपना पॉपुलर गाना- ‘गुम है किसी के प्यार में दिल सुबह-शाम’ गुनगुनाते नजर आ रही हैं। इसके बाद रेखा कहती हैं- ‘आप लोग ये सोच रहे होंगे न कि मैं यह गाना स्टार प्लस पर क्यों गुनगुना रही हूं। दरअसल, ये गीत मेरे दिल के बहुत करीब है। इसमें कही एक कसक छुपी हुई है, जहा प्यार का इजहार तो है लेकिन उसका नाम लेने की इजाजत नहीं है।’
‘जब दिल किसी के प्यार में सुबह शाम गुम रहे तो मोहब्बत इबादत बन जाती है। इस गीत ने विराट की प्रेम कहानी को जन्म दिया है, जहां फर्ज की राह पर चलते-चलते उसने अपने प्यार की कुर्बानी दे दी। विराट आज भी तड़प रहा है इंतजार में। आखिर उसका दिल गुम है किसी के प्यार में।’







