प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि ज्यादा से ज्यादा युवाओं को विज्ञान में रूचि दिखानी चाहिए क्योंकि यह देश में सामाजिक और आर्थिक बदलाव लाने के लिए महत्वपूर्ण है।
श्री मोदी ने वीडियो कांफ्रेन्स के माध्यम से वैश्विक भारतीय वैज्ञानिक (वैभव) वर्चुअल सम्मेलन का उद्घाटन करने के बाद कहा , “ समय की मांग है कि अधिकाधिक युवा विज्ञान में रूचि पैदा करें और इसके लिए हमें इतिहास के विज्ञान और विज्ञान के इतिहास से भली भांति परिचित होना पड़ेगा। ” वैभव विदेशों में रहने वाले तथा देश में कार्यरत भारतीय अनुसंधानकर्ताओं तथा शिक्षाविदों का वैश्विक सम्मेलन है।
यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी
उन्होंने कहा , “ वैभव सम्मेलन 2020 भारत और विश्व में विज्ञान तथा नवाचार को मनाने का अवसर है। मैं इसे महान विचारकों का संगम मानता हूं। इसके माध्यम से हम बैठकर भारत तथा अपने गृृह को सशक्त तथा मजबूत बनाने पर विचार कर रहे हैं। ”
प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार ने वैज्ञानिक अनुसंधान और नवाचार को बढावा देने के लिए कई उपाय किये हैं क्योंकि देश में सामाजिक आर्थिक बदलाव लाने की उसकी कोशिशों के केन्द्र में विज्ञान ही है।