जापान के मशहूर फैशन डिजाइनर और केंजो ब्रांड के संस्थापक केंजो तकादा का कोरोना वायरस के कारण निधन हो गया। वह 81 वर्ष के थे।
उनके प्रवक्ता ने बताया कि केंजो का निधन पेरिस के बाहर निउली-सुर-सिन के अमेरिकन अस्पताल में हुआ।
रात को सोने से पहले विटामिन ई ऑयल का यूं करें इस्तेमाल
श्री केंजो ने 1970 के दशक में फ्रांस में काफी नाम कमाया था।