नई दिल्ली| टीवी रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 14’ को शुरू हुए एक हफ्ता निकल चुका है। ऐसे में पिछले सीजन के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला सीनियर बनकर शो में 14 दिनों के लिए आए हैं। साथ ही गौहर खान और हिना खान भी इसमें शामिल हुए हैं। एक हफ्ता ही निकला है और सिद्धार्थ शुक्ला ने जैस्मीन भसीन को ‘फेक कंटेस्टेंट’ का टैग दे दिया है।
दरअसल, सलमान खान ने एक बोर्ड सीनियर्स को दिया था, जिसमें कई सारे टैग्स थे। उन ब्लॉक्स में हर सीनियर को एक कंटेस्टेंट का नाम लेना था।
सरकारी कर्मचारियों को मोदी सरकार का तोहफा, इन स्कीमों के जरिए मिलेगा कैश
सबसे पहला टैग था, अब तक का सबसे फेक कंटेस्टेंट। इसमें हिना खान और गौहर खान ने निशांत मलखानी का नाम लिया, लेकिन सिद्धार्थ शुक्ला ने अपनी जिगरी दोस्त जैस्मीन भसीन का नाम लिया।
सिद्धार्थ का कहना था कि जैस्मीन वैसे बिलकुल नहीं नजर आ रही हैं, जैसी वह असल जिंदगी में हैं। वह खुलकर परफॉर्म नहीं कर पा रही हैं। जैस्मीन के अंदर काफी पॉटेंशियल है और वह काफी अच्छा कर सकती हैं।