नई दिल्ली| इंडियन प्रीमियर लीग(Indian Premier League) के 13वें सीजन(IPL 2020) के 28वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर(RCB,आरसीबी) की टीम ने कोलकाता नाइटराइडर्स(KKR,केकेआर) को 82 रनों से हराया। आरसीबी की इस जीत के हीरो रहे टीम के स्टार बल्लेबाज एबी डीविलियर्स, जिन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 33 गेंदों में 73 रनों की पारी खेली।
उनके इस जबर्दस्त प्रदर्शन के लिए उनको मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। डीविलियर्स ने इस प्रदर्शन के दम आईपीएल के एक खास रिकॉर्ड में विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल को पीछे छोड़ दिया है।
यूपी में सिनेमा, थियेटर व मल्टीप्लेक्स 15 अक्तूबर से खुलेंगे, पढ़ें गाइडलाइंस
केकेआर के खिलाफ 73 रनों की पारी खेलने के चलते डीविलियर्स को आईपीएल के इतिहास में 22वीं बार मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया। उन्होंने कैरेबियाई खिलाड़ी क्रिस गेल को इस लिस्ट में पीछे छोड़ा। गेल को इंडियन प्रीमियर लीग में अबतक 21 बार मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड मिला है। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर मुंबई इडिंयंस के कप्तान रोहित शर्मा(18) और चौथे नंबर पर सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर(17) हैं। रोहित के बाद महेंद्र सिंह धोनी(17) दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं जिनका नाम इस लिस्ट में शामिल है।
आरसीबी ने केकेआर के खिलाफ इस सीजन की अपनी 5वीं जीत दर्ज की, जबकि अबतक खेले 7 मैचों में टीम ने सिर्फ 2 मैचों में हार का सामना किया है। कोलकाता के खिलाफ मिली जीत के साथ कोहली एंड कंपनी प्वॉइंट टेबल में तीसरे नंबर पर भी पहुंच गई है। टीम की जीत में स्टार बल्लेबाज एबी डीविलियर्स के अलावा, गेंदबाजों का भी बड़ा रोल रहा।