अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक शिक्षण संस्थान के नजदीक हुए आत्मघाती हमले में 18 लोगों की मौत हो गयी जबकि 48 अन्य घायल हो गए। अफगानिस्तान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को एक वक्तव्य जारी कर यह जानकारी दी। वक्तव्य के मुताबिक पश्चिमी काबुल के दश्त-ए-बार्ची के पुल-ए-कोश्क क्षेत्र में एक शिक्षण संस्थान के बाहर शनिवार शाम को यह आत्मघाती हमला हुआ।
अफगानिस्तान के गृह मंत्रालय के मुताबिक शिक्षण संस्थान के बाहर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने आत्मघाती हमलावर को पहचान लिया था जिसके बाद हमलावर ने पहले ही खुद को बम से उड़ा लिया।
मन की बात : पीएम मोदी ने कहा- दशहरा संकटों पर जीत का उत्सव
अभी तक किसी भी आतंकवादी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। तालिबान ने हमले में अपनी भूमिका से इनकार किया है।
यह शिक्षण संस्थान एक पतली सी गली में स्थित है। आत्मघाती हमलावर संस्थान में घुसकर धमाका करना चाहता लेकिन उसे पहचान लिया गया इसलिए उसने बाहर ही धमाका कर दिया।
हमले के समय वहां मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जब यह हमला हुआ उस समय शिक्षण संस्थान में छात्र मौजूद थे। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में कई छात्रों को घायल अवस्था में दिखाया जा रहा है।
कोरोना वायरस: भारत में ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा 70 लाख के पार
इसी प्रकार का एक धमाका 2018 में काबुल में हुआ था जिसमें 48 छात्रों की मौत हुई थी। अफगानिस्तान के मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष शारहजाद अकबर ने इस हमले की कड़ी निंदा की है।