नई दिल्ली| सुपरस्टार प्रभास ने अपकमिंग फिल्म राधे-श्याम के सेट पर अपना 41वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। राधे-श्याम की टीम, प्रभास के लिए बड़ा केक लेकर आई जिसमें लिखा था, डार्लिंग प्रभास। फिल्म की पूरी टीम ने उन्हें बधाई दी। प्रभास ने इस दौरान ब्लैक जैकेट पहनी है जिसमें वह डैशिंग लग रहे हैं। बता दें कि प्रभास, इटली में राधे-श्याम की शूटिंग कर रहे हैं।
जौनपुर : रूपेश हत्याकांड में शामिल दो आरोपी गिरफ्तार, एक पिस्टल बरामद
इससे पहले प्रभास के बर्थडे पर फिल्म से एक्टर का मोशन पोस्टर रिलीज हुआ था।
फिल्म में प्रभास और पूजा हेगड़े के अलावा भाग्यश्री, प्रियदर्शी, मुरली शर्मा और कुणाल रॉय कपूर जैसे सितारे भी नजर आएंगे। यह हिंदी, तेलुगू, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज की जाएगी। राधा कृष्ण कुमार द्वारा निर्देशित और भूषण कुमार, वामसी और प्रमोद द्वारा निर्मित ‘राधे-श्याम’ एक रोमांटिक पीरियड-ड्रामा है।