आईपीएल के 13वें सीजन के 45वें मुकाबले में रविवार को मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स की टीमें आमने-सामने होंगी। गत चैम्पियन मुंबई अपना ‘प्ले ऑफ’ पक्का करने उतरेगी, जबकि राजस्थान के लिए टूर्नामेंट में बने रहने के लिए इस मैच में जीत दर्ज करना जरूरी होगा।
मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल मुक़ाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।
तेज गेंदबाज ने बताया किस वजह से मिल रही है टीम को लगातार जीत
इस मुक़ाबले के लिए दोनों टीमें इस प्रकार है :
राजस्थान रॉयल्स:
रॉबिन उथप्पा, बेन स्टोक्स, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जोस बटलर, स्टीव स्मिथ (कप्तान), रियान पराग, राहुल तेवतिया, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, अंकित राजपूत, कार्तिक त्यागी.
मुंबई इंडियंस:
क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, सौरभ तिवारी, हार्दिक पंड्या, कीरोन पोलार्ड (कप्तान), क्रुणाल पंड्या, जेम्स पैटिंसन, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह.