नई दिल्ली| बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने इंस्टाग्राम पर बेटे अबराम के साथ कुछ फोटोज शेयर की हैं। इन फोटोज में अबराम अपनी मां के साथ करण जौहर की किताब पढ़ते नजर आ रहे हैं। दोनों ही मुंबई में स्थित अपने घर की बालकनी में बैठे हुए हैं।
गौरी खान ने अबराम संग दो फोटोज शेयर की हैं। पहली फोटो में गौरी और अबराम हैं, तो दूसरी फोटो उस बुक की है, जो दोनों पढ़ रहे हैं। फोटो में अबराम ऑरेंज कलर की टीशर्ट में बुक को पढ़ते दिख रहे हैं। वहीं, गौरी ने व्हाइट और ब्लैक कलर की ड्रेस पहनी हुई है।
टीम इंडिया की ट्रेनिंग किट में रवींद्र जडेजा ने अजिंक्य रहाणे संग शेयर की फोटो
फोटोज शेयर करते हुए गौरी ने लिखा, ”तुम बड़े हो गए हो। अबराम खुद से ही बुक को पढ़ रहा है। करण जौहर को बुक के लिए बधाई। ‘द बिग थॉट्स ऑफ लिटिल लव’ बुक ऑनलाइन प्री-ऑर्डर करें।” दरअसल, अबराम और गौरी जिस बुक को पढ़ रहे हैं, उसका नाम ‘द बिग थॉट्स ऑफ लिटिल लव’ है। इस बुक को करण जौहर ने लिखा है, जोकि बच्चों के लिए है।








