बॉलीवुड में फैले ड्रग्स रैकेट को लेकर NCB लगातार अपनी कार्रवाई जारी रखे हुए है। इसी बीच बॉलीवुड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबरों के मुताबिक नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने एक्टर अर्जुन रामपाल के मुंबई स्थित घर पर छापेमारी की है, इसके साथ ही NCB ने एक्टर के ड्राइवर को गिरफ्तार भी कर लिया है।
इससे पहले नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने अर्जुन की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स के भाई अगिसियालोस डेमेट्रिएड्स को अरेस्ट किया था। जिसके बाद अर्जुन पर शिकंजा कसने की बात कही जा रही थी।
सुपरस्टार चिरंजीवी कोरोना पॉजिटिव पाए गए, ट्वीट कर दी फैंस को जानकारी
खबरों के मुताबिक, NCB ने अगिसियालोस डेमेट्रिएड्स के पास से हशीष और एल्प्राजोलम की टेबलेट्स भी बरामद की थी। ड्रग पेडलर्स की गिरफ्तारी के बाद से अगिसियालोस डेमेट्रिएड्स की ड्रग डीलिंग में संलिप्तता का मामला सामने आया था।
सूत्रों के मुताबिक, गिसियालोस डेमेट्रिएड्स का उन ड्रग पेडलर्स से संबंध है, जिन्हें गिरफ्तार किया जा चुका है। एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने एक लीडिंग टेबलाइड को बताया था कि, ‘गिरफ्तार किया गया अगिसियालोस डेमेट्रिएड्स सुशांत सिंह राजपूत केस से जुड़े बॉलीवुड ड्रग्स मामले में ड्रग पेडलर्स के संपर्क में है। इतना ही नहीं NCB ने उसकी दो दिन की कस्टडी भी हासिल कर ली है।’
गौतम किचलू संग हनीमून के लिए मालदीव पहुंची काजल अग्रवाल, तावीरें हुई वायरल
हाल ही में NCB ने बॉलीवुड के एक दिग्गज डायरेक्टर के घर छापेमारी की है, और उनके घर से ड्रग्स बरामद होने के बाद डायरेक्टर की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है, साथ ही डायरेक्टर को समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया गया है।