नई दिल्ली| सुष्मिता सेन के बर्थडे पर ब्वॉयफ्रेंड रोहमन शॉल ने स्पेशल मैसेज के साथ विश किया है। रोहमन ने सुष्मिता के साथ रोमांटिक फोटो शेयर की है जिसमें वह सुष्मिता को किस कर रहे हैं। फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘कुछ न कहू तो अधूरा सा रह जाएगा। कुछ कहूं तो भी पूरा ना हो पाएगा। तू बेमिसाल है, ये दुनिया ने माना है। तू क्या कमाल है, ये मैंने तेरे पास आके जाना हैं।’
टिस्का चोपड़ा फोटोग्राफर्स को देखकर भड़कीं, गुस्से में कही यह बात
रोहमन ने आगे लिखा, ‘हैप्पी हैप्पी वाला बर्थडे मेरी बाबुश’। रोहन के इस पोस्ट पर सुष्मिता ने कमेंट किया, ‘उफ! मेरे बाबुश शायर। आई लव यू सो मच। तुम हर दिन को सेलिब्रेशन बना देते हो’।
View this post on Instagram
रोहमन सुष्मिता सेन के बहुत बड़े फैन थे और उन्होंने एक्ट्रेस के इंस्टाग्राम पर पर्सनल मैसेज भेजा था। रोहमन को भी सुष्मिता की ओर से जवाब की उम्मीद नहीं थी। सुष्मिता ने बताया कि वह इंस्टाग्राम पर कभी डायरेक्ट मैसेज चेक नहीं करती हैं। इसके पीछे का कारण बताते हुए उन्होंने कहा था कि वहां किसी के भेजे गए मैसेज को पढ़ने का मतलब है कि उसे अपने पर्सनल स्पेस में वेलकम करना।