उत्तर प्रदेश में बलरामपुर के उतरौला कोतवाली क्षेत्र मे पेट्रोल पंप मालिक और उसके भाई से मारपीट करने के मामले मे पुलिस ने तीन नामजद सहित अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि बलरामपुर बस्ती मार्ग पर गाँधी नगर मोहल्ला मे स्थित लक्ष्मी पेट्रोल पम्प के मालिक अरूण कुमार गुप्ता और उनके भाई अरविंद के साथ मारपीट करने के मामले मे पुलिस ने आशीष यादव, संदीप यादव, राहुल राज गुप्ता सहित अज्ञात के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया है।
सचिन पायलट ने जीती कोरोना से जंग, लंग्स इन्फेक्शन ने घेरा, AIIMS कराएंगे इलाज
उन्होने बताया कि बीती रात लक्ष्मी पेट्रोल पम्प के पास पेशाब करने से मना करने पर दबंगो ने पेट्रोल पम्प मालिक और उसके भाई अरविंद को मारा पीटा। पेट्रोल पम्प मालिक ने आरोप लगाया है कि दबंगो ने मारपीट के दौरान उसके पेट्रोल पम्प जलाने की भी कोशिश की।
पुलिस ने लक्ष्मी पेट्रोल पम्प के मालिक अरूण कुमार गुप्ता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर चिकित्सीय परीक्षण के लिए अस्पताल भेज दिया है। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरु कर दी है।