नई दिल्ली| तारक मेहता का उल्टा चश्मा में अंजली भाभी का किरदार निभा रहीं सुनैना फौजदार सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। सुनैना रियल लाइफ में काफी ग्लैमरस और बोल्ड हैं। अब सुनैना ने अपनी लेटेस्ट फोटो शेयर की है जिसमें उन्होंने चेक शर्ट और येलो स्कर्ट पहनी है। सुनैना काफी ग्लैमरस लग रही हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए सुनैना ने लिखा, ‘उसे क्या कह कर बुलाते हैं? उसने कहा, सनशाइन।’
पत्नी कश्मीरा को लेकर पहुंचे कृष्णा ने सलमान खान से कहा कुछ ऐसा
बता दें कि शो में अंजली भाभी का किरदार निभाने पर सुनैना ने कहा था, ‘मेरा मानना है कि ऑडियन्स को पूरा अधिकार है कि वह हमें अच्छा या फिर बुरा फीडबैक दें। हमें जो भी फेम मिलता है वह उनकी वजह से ही है। मैं कहती हूं कि अगर हमें उनसे अपनी प्रशंसा सुनने को मिलती है, तो हमें निगेटिव फीडबैक के लिए भी तैयार रहना चाहिए। मैं जानती हूं कि मेरी तुलना की जाएगी क्योंकि यह एक पॉप्युलर शो और लोगों ने हमेशा किरदारों को सराहना की है।’
View this post on Instagram
सुनैना ने कहा था कि वह खुद के लिए जगह बनाना चाहती हैं। उन्होंने कहा, ‘हर कोई एक मौका पाने का हकदार है। मैं नेहाजी (नेहा मेहता) नहीं बन सकती हूं, लेकिन सुनैना के रूप में लोगों को एंटरटेन कर सकती हूं। मैं अपने फैन्स की वजह से यहां पर हूं इसलिए मैं किसी को नजरअंदाज नहीं करती। कुछ लोग कहते हैं कि मेरी आवाज ऐसी है। ऐसे में कई तरह की तुलनाएं हैं। मैं कहना चाहती हूं कि यहां पर मैं किसी को रिप्लेस करने के लिए नहीं हूं बल्कि खुद की जगह बनाने के लिए हूं। मैं चाहती हूं कि ऑडियन्स मुझे एक मौके और प्यार दें।’