नई दिल्ली। वनडे सीरीज में हार के बाद भारतीय टीम ने जबर्दस्त वापसी की करते टी20 इंटरनैशनल सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया। इस दौरान हार्दिक पांड्या, टी नटराजन ने जहां सभी को अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया वहीं सैमसन एक बार फिर फेल रहे। टी20 सीरीज में संजू सैमसन के प्रदर्शन से भारत के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ खासा नाराज दिखे, उन्होंने सैमसन को विराट कोहली से सीखने की नसीहत दी।
सैमसन के प्रदर्शन पर बोलते हुए कैफ ने कहा, ‘उनको विराट कोहली से सीखने चाहिए। आप में छक्के लगाने की क्षमता है लेकिन इनिंग कैसे बनाते हैं इसके विराट कोहली उनके सामने बेहतरीन उदाहरण हैं।’
मिशेल स्वेप्सन बोले : तो इस वजह से मिली टीम इंडिया के खिलाफ कामयाबी
टी20 इंटरनैशनल सीरीज़ के तीनों मैचों सैमसन अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। पहले मैच में अच्छा स्टार्ट मिलने के बाद उन्होंने अपना विकेट गंवाया, उस समय मैच में वह 23 रन बनाकर आउट हुए। दूसरे मैच में 15 रन और तीसरे मैच में 10 रन बनाकर आउट हुए। अपने इस प्रदर्शन के बाद सैमसन आलोचकों के निशाने पर हैं।