सीतापुर। कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री रामलाल राही का गुरुवार को उत्तर प्रदेश के सीतापुर में निधन हो गया है। राही पीवी नरसिम्हा राव की सरकार में 1991 से 1996 तक मंत्री थे। बाद के वर्षों में वे बीजेपी में शामिल हो गए, लेकिन कुछ ही साल बाद दोबारा कांग्रेस में वापस लौट गए। रामलाल राही के पुत्र सुरेश राही बीजेपी के विधायक हैं।
Congress leader and former Union Minister of State for Home Affairs, Ram Lal Rahi passes away in Sitapur
(File photo) pic.twitter.com/b57XUK5TGO
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 10, 2020
स्मार्ट मीटर मामले में एसटीएफ़ ने सौपी जांच रिपोर्ट, कई चौकने वाले हुए खुलासे
रामलाल राही का जन्म सीतापुर जिले के धखाड़ा गांव में हुआ था। राही मिश्रिख से चार बाद लोकसभा के सांसद रहे और सीतापुर की हरगांव विधानसभा क्षेत्र से दो बार विधायक भी चुने गए। 2017 में उन्होंने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में चले गए थे लेकिन दो वर्ष बाद ही 2019 में वे दोबारा कांग्रेस में शामिल हो गए।