टोक्यो। जापान स्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी में हिरोताका सवादा ने कहा कि जब उन्होंने पहली बार नमूना देखा था तो वह अवाक थे। उन्होंने कहा, ‘हम 100 मिलीग्राम या उससे अधिक के लिए सोच कर रहे थे और हमें निश्चित रूप से वह मिला भी।’ उन्होंने पत्रकारों को बताया कि ऐसा देखकर मैं शायद चिल्लाया, मुझे वास्तव में याद नहीं है। जो मिला वो वास्तक में सोचने जैसा भी नहीं था।
तेलंगाना के परिवहन मंत्री हुए कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी
पृथ्वी से लगभग 300 मिलियन किमी (186 मिलियन मील) क्षुद्रग्रह से एक जापानी अंतरिक्ष एजेंसी द्वारा एकत्र किए गए धूल के नमूने उम्मीद से बेहतर निकले, एक शोधकर्ता ने कहा कि जब उन्होंने पहली बार कैप्सूल खोला तो उनके पास कहने को शब्द नहीं थे। हाल ही में जापान का हायाबुसा2 यान छह साल बाद अंतरिक्ष से पृथ्वी की ओर आया और यह रेगयु क्षुद्रग्रह के नमूने अपने साथ लाया। यह पिछले हफ्ते पृथ्वी पर पहुंचा। लेकिन शोधकर्ताओं को पता तक नहीं था कि वास्तव में उनका क्या प्राप्त हुआ है।
कर्नाटक विधान परिषद में डिप्टी चेयरमैन को कांग्रेस एमएलसी ने कुर्सी से हटाया, हंगामा जारी
इससे पहले महीने की शुरुआत में जापान एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी (जक्सा) के प्रोजेक्ट मैनेजर यूइची सुडा ने कहा था हायाबूसा2 का संचालन सही है। उन्होंने कहा था कि इसके लिए हमने खुद को तैयार कर लिया है और अब यही प्रार्थना है कि जिन उपकरणों ने अभी काम करना शुरू नहीं किया है, वे सही से काम करें तथा मौसम ठीक रहे। हम काफी उत्सुक हैं