नई दिल्ली। साल 2020 खत्म होने वाला है। बात अगर फिल्मों की करें तो कोरोनावायरस के चलते हुए लॉकडाउन में फिल्में भी ऑनलाइन प्लेटफार्म पर रिलीज होना शुरू हुई। इसमें ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को देखने का क्रेज तो बढ़ा ही साथ ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक से बढ़कर ओरिजनल कंटेंट देखने को मिले, जिसे फिल्मफेयर सम्मानित किया है। जिसमें “पताल लोक”, “पंचायत”, “सेक्रेड गेम्स” का बोलबाल रहा। बता दें कि ‘पाताल लोक’ और ‘द फैमिली मैन’ ने पांच-पांच अवॉर्ड आपने नाम किए हैं।
मिस्र: महान पिरामिड के नीचे ‘अंडरवर्ल्ड’ में है गुफाओं का जाल
वहीं ‘अमेजन प्राइम वीडियो’ की “पंचायत” ने भी चार अवॉर्ड अपने नाम किए हैं। आपको बता दें कि ‘जयदपी अहलावत’ को “पाताल लोक” में अभिनय के लिए ड्रामा सीरीज (मेल) सर्वश्रेष्ठ अवॉर्ड मिला है। वही ‘सुष्मिता सेन’ के बेस्ट एक्टर ड्रामा (फीमेल) का अवॉर्ड मिला है। बता दें कि ‘सुष्मिता सेन’ ने वेबसीरीज आर्या से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपने कैरियर की शुरूआत की थी। ओटीटी के लिए फिल्मफेयर ने फ्लिक्स फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2020 की शुरुआत की है, जिसके विनर्स की घोषणा 19 दिसंबर 2020 को की गई।
आतंकी संगठन का 7 साल तक डिवीजनल कमांडर रहा मुनाफ ने लड़ा डीडीसी चुनाव
इस ओटीटी फिल्मफेयर में 01 अगस्त, 2019 और 31 जुलाई,2020 के बीच की बेवसीरीज ने ही हिस्सा लिया। साथ ही इस अवॉर्ड समारोह में बॉलीवुड सितारे नवाजुद्दी सिद्दीकी, मनोज वाजपेयी, मौनी राय, जयदीप अहलावत, जेनिफर विंगेट, राजकुमार राव, तृप्ति डिमरी, टिस्का चोपड़ा, अमृता खानविलकर और अलाया फर्नीचरवाला ने इस ओटीटी फिल्मफेयर अवॉर्ड में शिरकत की।