लखनऊ । चिनहट में गुरुवार को ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से उसके नीचे दबकर एक मज़दूर की दर्दनाक मौत हो गयी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस के मुताबिक गोसाईगंज निवासी कन्हैया (28) गोसाईगंज इलाके का रहने वाला था, वो मजदूरी करता था। शाम करीब 6:30 बजे ट्रॉली में ईंट लादकर सेमरा मोड़ स्थित हरिनगर कॉलोनी में गया था। ट्राली बैक कराते वक़्त सड़क धंस गयी।
स्कूल में घुसकर महिला टीचर के साथ लूटपाट का प्रयास, शिक्षकों में आक्रोश व्याप्त
हादसे में कन्हैया ट्रॉली के नीचे दब गया। आसपास को लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे ट्रॉली के नीचे से निकालकर अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इंस्पेक्टर चिनहट धनंजय पांडेय ने बताया कि शव को पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया गया है।