लखनऊ। हुसैनगंज पुलिस ने अवैध शराब के कारोबारियों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के कब्जे से भारी मात्रा में अवैध शराब और नकदी बरामद हुई है। पुलिस का दावा है कि आरोपित इलाके में अवैध शराब की सप्लाई करते थे।
थाना प्रभारी हुसैनगंज ने बताया कि रविवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुराना किला हुसैनगंज लाई ओवर के नीचे पहले से ही घेराबन्दी कर ली थी।
वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने बदमाश को दबोचा, चोरी का टेम्पो बरामद
कुछ ही देर में मौके पर आरोपित पहुंच गये। लाई ओवर के पास भारी पुलिस बल देखकर आरोपित भागने लगे। इस पर पुलिस टीम ने आरोपितों को दौड़ाकर दबोच लिया। आरोपितों की जामा-तलाशी के दौरान भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद हुई है। पुलिस का दावा है कि आरोपित इलाके में अवैध शराब की सप्लाई करते थे।
पूछताछ में आरोपितों ने अपना नाम मोतीरामपुरवा देवा बाराबंकी निवासी सतीश कुमार और हुजूरपुर बहराईच धनपारा निवासी पंकज कुमार बताया है। आरोपितों से अन्य जानकारियां हांसिल कर पुलिस ने उन्हें जेल रवाना किया है।








