प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में प्रयागराज विकास प्राधिकरण (प्रविप्रा) ने आपराधिक गणेश यादव का झूंसी स्थित डेढ़ हजार वर्ग गज जमीन पर अवैध निर्मित चार मंजिले शॉपिंग कॉम्पलेक्स को मंगलवार को ध्वस्त कर दिया है।
प्राधिकरण के जोनल अधिकारी सत शुक्ला ने बताया कि कॉम्पलेक्स निर्माण से पूर्व नक्शा पास नहीं कराया गया था। प्रविप्रा ने पूर्व में ही ध्वस्तीकरण का आदेश भी पारित कर दिया था। झूसी में डेढ़ हजार वर्ग गज जमीन पर बने चार मंजिला शॉपिंग कॉम्पलेक्स को ढहाने की कार्रवाई की।
यह इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज में चलेंगी 428km, कीमत भी होगी बेहद कम
उन्होंने बताया कि बड़ी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में कार्रवाई की गई। करीब 10 साल पहले बनाए गए शॉपिंग कॉम्पलेक्स में 70 दुकानें हैं। ध्वस्तीकरण के दौरान दुकानदारों ने विरोध किया, लेकिन उन्हें समझाने के बाद चार जेसीबी द्वारा कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
गौरतलब है कि पूर्व सांसद अतीक अहमद के कोल्ड स्टोरेज के बाद विकास प्राधिकरण की दूसरी बड़ी कार्रवाई है। इससे पहले छोटे और बड़े भू-माफियाओं के अवैध निर्मित दो और चार मंजिला भवनों कई भवनों को विकास प्राधिकरण अब तक जमींदोज कर चुका है। प्रयागराज में माफिया के खिलाफ कार्रवाई का क्रम जारी है। पूर्व सांसद अतीक अहमद, राजेश यादव, दिलीप मिश्रा, बच्चा पासी, रामलोचन, गणेश यादव के भाई समेत समेत कई लोगों की अवैध निर्मित भवनों को पहले ही पीडीए ध्वस्त करा चुकी है। अतीक अहमद के कई रिश्तेदारों और नजदीकी लोगों ने भी अवैध अचल संपत्ति बना रखी थी। अधिकांश मकान आदि पीडीए ने तोड़ दिए हैं और कई तोड़े जा रहे हैं।