लखनऊ। मलिहाबाद के कुशभरी गांव में संदिग्ध अवस्था में युवक का शव उसी के घर मे औंधे मुंह पड़ा मिला। सुबह देर तक भाई के न जागने पर मौके पर पहुंचे बडे भाई सोनू ने डायल 112 पर पुलिस को घटना की सूचना दी। हत्या की सूचना पर मलिहाबाद पुलिस के साथ ही सीओ मलिहाबाद और एसपी ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे। शव के आस पास खून की उल्टी पडी थी। मौके पर फारेंसिक टीम भी बुलाई गयी। परिजन व ग्रामीण हत्या की आशंका जता रहे है।
मलिहाबाद के कुशभरी गांव निवासी किसान जगदीश त्रिवेदी के तीन बेटों मे सबसे छोटा हीमेश के बडे भाई सोनू और मंझले भाई टोनू ने बताया कि सडक पर बने नये घर मे ही हम सब लोग साथ साथ रहते थे। हीमेश रात को खाना खाकर गांव के अन्दर बने पुराने घर मे सोने के लिए चला जाता था। सुबह 6 बजे तक उठकर फिर अपने काम मे लग जाता था।
कैटरिंग व्यवसायी से गहने लूटने वाले किन्नर को रेलवे पुलिस ने किया गिरफ्तार
प्रतिदिन की तरह सोमवार देर शाम को गायों का चारा पानी करके खुद भी खाना खाकर हीमेश सोने के लिए पुराने घर चला गया था। मंगलवार सुबह 9 बजे तक वह उठकर घर नये घर नहीं पहुंचा था। पिता ने उसे बुलाकर लाने के लिए सोनू को भेजा था। सोनू ने बताया कि जब वह उसे जगाने पुराने घर पहुंचा तो दरवाजे बंद थे। धक्का देते ही दरवाजा खुल गया। अन्दर कमरे में हिमेश बिस्तर पर नहीं मिला था। इस पर सोनू घर के दूसरे तल पर बने कमरे मे पहुंच गया। दरवाजे के पास ही हीमेश का शव औंधे मुंह पडा था। शव के आस पास खून की उल्टी पडी थी।
यह देख पुलिस को घटना की सूचना दी गयी। घर में शव मिलने की सूचना इलाके में आग की तरह फैल गई। घटना स्थल पर सैकड़ों ग्रामीणों का जमावडा लग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल की छाबनबीन करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
चार लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज
मृतक के बाबा कृष्ण कुमार त्रिवेदी ने पुलिस को तहरीर देकर गांव के ही चार लोगों सत्य नारायण, राम अवध, जुगुल और पारुल के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कराया है। थाना प्रभारी ने बताया कि पीडि़त की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की त तीश कर रही है।
घटना स्थल से मिली कीटनाशक की शीशी
मृतक के परिजन हितेश की हत्या किए जाने की आशंका जता रहे हैं। परिजनों को कहना है कि हितेश की रंजिशन हत्या की गई है। वहीं पुलिस युवक की मौत के पीछे का कारण आत्महत्या मान रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना स्थल की छानबीन के दौरान पुलिस टीम को मौके से कीटनाशक की शीशी मिली है। युवक के मुंह से काफी खून बहा पड़ा था। यह जांच का विषय है कि युवक की हत्या हुई है या उसने आत्महत्या की है। थाना प्रभारी ने बताया कि फॉरेंसिक व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जायेगी।