जकार्ता। इंडोनेशिया के पश्चिमी सुलावेसी में रिक्टर पैमाने पर 6.2 तीव्रता से आये भूकंप में मरने वालों की संख्या बढ़कर 91 तक पहुंच गई है।
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी ने यह जानकारी गुरुवार को दी। एजेंसी के प्रवक्ता रादित्या जति ने बताया कि प्राकृतिक आपदा में कम से कम 1,172 लोग घायल हुए है। भूकंप के कारण 9,910 लोग अपने घरों को छोड़ कर अन्यत्र रहने पर मजबूर हो गए हैं।
पराक्रम दिवस में शामिल होने के लिए कोलकाता जाएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
पश्चिम सुलावेसी में पिछले शुक्रवार से 14 दिनों के लिए आपदा आपातकालीन स्थिति घोषित की गई है। इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो ने हाल ही में राहत एवं बचाव कार्यों का निरीक्षण करने के लिए प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया है ।
राष्ट्रपति ने कहा कि भूकंप से ध्वस्त हुई सरकारी इमारतों को फिर से बनाया जाएगा ताकि सार्वजनिक सेवाएं तुरंत फिर से बहाल की जा सकें। सरकार क्षतिग्रस्त मकानों को फिर से बनाने के लिए वित्तीय सहायता उपलब्ध कराएगी।