लखनऊ। मलिहाबाद इलाके में हैण्डपंप से पानी भरने गई किशोरी को आशा बहू और उसके पति ने भद्दी गालियां दी। विरोध करने पर उस पर पेट्रोल डाल कर आग लगाने की कोशिश की। स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया। पीडि़त की तहरीर पर पुलिस मामले में जांच कर रही है।
क्षेत्र के गौंदा मोअज्जम नगर निवासी कमला देवी पत्नी पप्पू ने मलिहाबाद पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि बीते शुक्रवार को उसकी पुत्री नीतू अपने भैंस को सरकारी हैंडपंप पर पानी पिला रही थी। तभी गांव की आशा बहू मालती पत्नी ओमप्रकाश ने नीतू को गंदी गंदी गालियां देने लगी। उस समय नीतू के माता पिता खेत गए हुए थे। खेत से वापस आने पर नीतू ने सारी बातें माता-पिता को बताई।
पंचायत चुनाव की तैयारियां युद्धस्तर, 15 मार्च को प्रकाशित होगी फाइनल वोटर लिस्ट
नीतू की मां कमला देवी ने आशा बहू के घर जाकर गालियां देने का विरोध किया। आशा बहू मालती व उसका पति ओमप्रकाश व उसकी पुत्रियां मोहिनी, सोहनी ने एक राय होकर कमला देवी के बाल पकड़कर वहीं पर गिरा दिया और उसके साथ मारपीट की। जिससे उसके काफी चोटे आ गई।
आरोप है कि आरोपितों ने पेट्रोल की बोतल उठाकर उसकी मासूम पुत्री पर छिड़कते हुए जान से मारने की नीयत से आग लगाने का प्रयास किया। लेकिन मोहल्ले व राहगीरों ने बीच बचाव करते हुए बचा लिया। जिसकी शिकायत शनिवार को कमला देवी ने पुलिस को लिखित तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। थाना प्रभारी का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है।