उत्तर प्रदेश के अमेठी में जेल में बंद पूर्व कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रजापति के भतीजे शुभम प्रजापति का शव बरामद होने से हड़कंप मच गया है। जानकारी के अनुसार, 22 वर्षीय शुभम प्रजापति का शव रेलवे ट्रैक पर दो टुकड़ों में बंटा मिला है। शुभम गायत्री प्रजापति के सबसे छोटे भाई जगदीश प्रजापति के बेटे थे।
सूचना के बाद मौके पर पहुंचे जीआरपी (प्रतापगढ़) के जवानों ने शव को कब्जे में लिया है। शुभम का शव अमेठी कोतवाली क्षेत्र के खेरौना गांव के पास रेलेव ट्रैक पर मिला है। पुलिस को अभी तक मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और जांच में जुट गई है।
शव मिलने की सूचना पर अमेठी कोतवाली के एसएचओ और सीओ समेत वरिष्ठ अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। मौके पर साक्ष्य संकलन करने के साथ ही आस-पास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। मृतक के परिजनों से सूचना मिली है कि गुरुवार को गांव में तेरहवीं का कार्यक्रम था, सब लोग देर शाम तक वहीं थे। शुभम की मौत की खबर पाकर परिजन भी आनन-फानन में मौके पर पहुंचे।
पीएम मोदी और भाजपा 130 करोड भारतवासियो को धोखा दे रहे : शेर सिंह राणा
आपको बता दें की पूर्व खनन मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति पिछले 3 सालों से जेल में बंद हैं और फिलहाल आय से अधिक संपत्ति मामले में ईडी उनसे पूछताछ कर रही है। ऐसे में गायत्री प्रजापति के सगे भतीजे की मौत ने पूरे परिवार को सदमे में डाल दिया है। उधर, पूरे अमेठी में गायत्री प्रजापति के सबसे छोटे भाई जगदीश प्रजापति के बेटे शुभम प्रजापति की मौत की खबर से हड़कंप मचा हुआ है। गायत्री प्रजापति के समर्थक बड़ी संख्या में उनके घर पहुंचने शुरू हो गए हैं।
शुभम अभी पढ़ाई कर रहे थे। वह राजनीति में किसी तरीके से सक्रिय नहीं थे। परिजनों ने बताया कि गांव में तेरहवीं का कार्यक्रम था, जिसमें पूरा परिवार वहीं पर मौजूद था और शुभम भी वहीं पर था। इस तरीके से शुभम की मौत की खबर से पूरे गांव में गम का माहौल है।