लखनऊ। यूपी की राजधानी स्थित वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान (चिड़ियाघर) से गोरखपुर के नवनिर्मित शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणि उद्यान भेजा गया है। इस चिड़ियाघर का उद्घाटन शीघ्र किया जाना प्रस्तावित है।
लखनऊ प्राणि उद्यान के निदेशक आर के सिंह ने बताया कि इसी लखनऊ से आज गोरखपुर चिड़ियाघर के लिए सात साल की एक बाघ मादा (मैलानी) और लगभग 6-7 वर्ष की मादा तेंदुआ (नन्दा) और दो सेही एक नर व एक मादा को शनिवार सुबह रवाना कर दिया गया है। और अपरान्ह् दो बजे सभी वन्यजीवों को सकुशल गोरखपुर में पहुंच गये हैं।
राजस्थान : राहुल गांधी, बोले-कानून रद्द हुए बगैर नहीं होगी सरकार से बात
उन्होंने बताया कि इन वन्यजीवों के साथ लखनऊ के चिड़ियाघर के पशु चिकित्सक डॉ. बृजेन्द्र मणि सिंह और गोरखपुर के डॉ. योगेश प्रताप सिंह गोरखपुर प्राणि उद्यान के साथ प्राणि उद्यान से बलराम, नासिर, मो. आरिफ एवं महेश वर्मा रवाना हुए हैं।
श्री सिंह ने बताया कि लखनऊ चिड़ियाघर में अस्वस्थ चल रही मादा दरियाई घोड़ा (आशी) की चिकित्सा प्राणि उद्यान के पशु चिकित्सकों द्वारा लगातार की जा रही है, लेकिन उसकी स्थिति स्थिर एवं चिन्ताजनक बनी हुई है।