आरआरबी एनटीपीसी भर्ती परीक्षा के पांचवें फेज की परीक्षा तिथि, सिटी, शिफ्ट की डिटेल जारी कर दी गई है। साथ ही एससी, एसटी उम्मीदवारों के लिए ट्रैवलिंग अथॉरिटी भी जारी कर दी गई है। परीक्षार्थी अपनी अपनी आरआऱबी वेबसाइट्स पर जाकर इन्हें चेक कर सकते हैं। हो सकता है कुछ वेबसाइट्स पर लिंक एक्टिव न हुआ हो, ऐसे अभ्यर्थी बार-बार वेबसाइट चेक करते रहें। डिटेल्स जारी होने पर उम्मीदवारों को पता लग गया है कि उनकी परीक्षा किस शहर में किस दिन होगी।
परीक्षा के एडमिट कार्ड सीबीटी डेट से 4 दिन पहले डाउनलोड कर लिए जाएंगे। आपको बता दें कि अभी रेलवे एनटीपीसी के चौथे चरण की परीक्षाएं चल रही हैं। 5वें चरण की एनटीपीसी परीक्षा 4 मार्च से 27 मार्च के बीच आयोजित होंगी। इस चरण की एनटीपीसी परीक्षा 4, 5, 7, 8, 9, 11, 12, 13, 14, 21, और 27 मार्च को आयोजित होगी। आरआरबी एनटीपीसी भर्ती परीक्षा के पांचवें चरण में 19 लाख अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। रेलवे ने नोटिस में कहा है कि जिन अभ्यर्थियों का नंबर पांचवें चरण में भी नहीं आया है, उन्हें आगे के चरणों में शामिल किया जाएगा।
BHU में विद्यार्थियों का धरना-प्रर्दशन जारी, आज भी बंद रहा मुख्य द्वार
आपको बता दें कि एनटीपीसी भर्ती में कुल मिलाकर 1.25 करोड़ युवाओं ने आवेदन किया था। एनटीपीसी के पहले चरण की परीक्षाएं 28 दिसंबर 2020 से लेकर 13 जनवरी 2021 तक आयोजित हुईं जिसमें 23 लाख अभ्यर्थियों ने भाग लिया था। इसके बाद दूसरा चरण 16 जनवरी से शुरू हुआ और यह 30 जनवरी तक चला।
दूसरे चरण की परीक्षा में 27 लाख अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया। तीसरे चरण की एनटीपीसी भर्ती परीक्षा 31 जनवरी 2021 से 12 फरवरी 2021 तक चली। इस चरण में करीब 28 लाख उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया। चौथा चरण 15 फरवरी से जारी है और यह 3 मार्च तक चलना है। चौथे चरण में 15 लाख अभ्यर्थी परीक्षा दे रहे हैं।
इस राज्य में जल्द साढ़े 11 हजार स्वास्थ्य कर्मियों की होगी बहाली
एनटीपीसी भर्ती परीक्षा के जरिए 35000 से ज्यादा पदों को भरा जाना है।