लखनऊ। सरोजनीनगर निवासी एक युवती ने अज्ञात युवक पर मोबाइल से अश्लील वीडियो भेजने का आरोप लगाया है। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी का पता लगा रही है।
पुलिस के मुताबिक सरोजनीनगर के न्यू गुड़ौरा निवासी एक युवती ने अज्ञात युवक पर पिछले 2 दिन से चार अलग-अलग मोबाइल नंबरों के जरिए अश्लील वीडियो भेजने का आरोप लगाया है। युवती का कहना है कि युवक मंगलवार से अब तक उसके मोबाइल पर चार अलग-अलग मोबाइल नंबरों से कई बार अश्लील वीडियो भेज चुका है।
परेशानी युवती ने जब आरोपी के मोबाइल नंबर पर संपर्क करने की कोशिश की तो कई बार फोन करने के बाद भी आरोपी ने फोन नहीं रिसीव किया। जिसके बाद पीडि़ता ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
LDA का प्लॉट दिलाने के नाम पर लाखों ठगने वाला जालसाज गिरफ्तार
पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर सर्विलांस की मदद से आरोपी की तलाश कर रही है।