तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले के अचनकुलम गांव स्थित पटाखे की एक निजी फैक्ट्री में 12 फरवरी को हुए विस्फोट में घायल एक और मजदूर की मौत के बाद मृतकों की संख्या गुरुवार को बढ़कर 23 हो गई।
पुलिस ने बताया कि मरियानाथपुरम निवासी कलियप्पन (30) इस हादसे में 80 प्रतिशत तक झुलस गया था और उसे सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां आज उनकी मौत हो गई।
वैश्विक वैक्सीन साझेदारी योजना के तहत भारतीय कोरोना वैक्सीन की आपूर्ति शुरू की
गौरतलब है कि तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले के अचनकुलम गांव स्थित श्री मरियम्माल पटाखा फैक्ट्री के कारखाने में 12 फरवरी को हुए दर्दनाक विस्फोट हादसे में घटनास्थल पर ही 11 लोगों की मौत हो गई थी तथा 30 अन्य लोग झुलस गए थे जिनमें से अब तक कई लोगों की जान जा चुकी हैं।