राजस्थान के टोंक जिले से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला एक मामला सामने आया है। पचेवर थाना क्षेत्र के डेठाणी गांव में नाता प्रथा और प्रेम प्रसंग विवाद को लेकर मां बेटी को कुछ महिलाओं ने जमकर पीटा और उन्हें बीच सड़क सबके सामने निर्वस्त्र कर बेइज्जत किया।
मां-बेटी ने अपने आप को बचाने की पूरी कोशिश की और रो-रोकर मिन्नतें भी मांगी। लेकिन उनकी मदद के लिए कोई भी आगे नहीं आया। मौके पर मौजूद किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया।
यह वीडियो एक महीने पुराना बताया जा रहा है। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि कुछ महिलाएं मां और बेटी को निर्वस्त्र कर बुरी तरह से पीट रही हैं, साथ में कुछ पुरुष भी नजर आ रहे हैं, जो पीटने वाली महिलाओं की सहायता कर रहे हैं। इलाके के सीओ चक्रवर्ती सिंह राठौड़ ने भी इस वीडियो की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस के संज्ञान में यह वीडियो आया है, इस मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।
बाराबंकी मुठभेड़ में 500 ग्राम मारफीन के साथ तस्कर गिरफ्तार
पीड़िता ने पुलिस में तहरीर देते हुए बताया है कि एक युवक ने पहले तो उसे झांसे में लेकर उसके साथ दुष्कर्म किया। फिर एक सोची समझी साजिश के तहत उसे अपनी पत्नी के ससुराल वालों से निर्वस्त्र कर पिटवाया। इस घटना से सबसे ज्यादा हैरान कर देने वाली बात तो यह है कि मां बेटी को सरे राह निर्वस्त्र करने और उनकी अस्मत को तार तार करने वाली भी खुद महिलाएं हैं। जो बड़ी दबंगाई से लाठी डंडे से महिला और उसकी बेटी को पीट रही हैं।
वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि मां- बेटी को बेरहमी से पीटा जा रहा है और वो रो रोकर अपने आप को बचाने की कोशिश करने में जुटी हैं। लेकिन महिलाएं जमीन पर घसीट-घसीट कर पीट रही हैं और उनके कपड़े फाड़ रही हैं। बताया जा रहा है कि बागरिया जाति की युवती एक युवक से प्रेम प्रसंग के बाद उसके साथ रहने लगी, लेकिन फिर उसे छोड़ फिर से अपने माता पिता के साथ रहने लगी। यह बात प्रेमी ओर उसके रिश्तेदारों को इतनी नागवार गुजरी और उन्होंने बात करने के बहाने से युवती और उसके माता-पिता को अपने गांव बुलाकर बंधक बना लिया।
राजभवन में महिला समृद्धि महोत्सव में रेसिपी किताब का विमोचन
सीओ मालपुरा ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द ही कर ली जाएगी। आरोपी खानाबदोश जाति के हैं, जिन्हें पकड़ने के लिए पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही है। आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने दो टीमों का गठन किया है और आरोपियों की पहचान भी कर ली गई है।