उत्तर प्रदेश के नोएडा में फर्जी दस्तावेज तैयार कर अंतरराष्ट्रीय साइबर फ्राॅड करने वाले गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार किए गए हैं। नोएडा थाना सेक्टर- 49 पुलिस टीम ने इन अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
इनके कब्जे से 11 मोबाइल फोन, हार्ड डिस्क, 14,000 भारतीय रुपये, कम्बोडिया की 21,500 करेंसी सहित अन्य देशों की मुद्रा, चेकबुक, पासपोर्ट व अन्य दस्तावेज बरामद किये गए हैं।
अंतरराष्ट्रीय साइबर फ्राॅड करने वाले गिरोह के तीन सदस्य अशोक कुमार यादव, कमल रबिलाल शर्मा, गीता शर्मा उर्फ गीता छेत्री पत्नी सुनील कुमार छेत्री को गिरफ्तार किया है। मुखबिर की सूचना पर चौकी उप निरीक्षक विशाल कुमार ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर अंतर राज्य साइबर फ्रॉड करने वाले गिरोह के तीन सदस्य को गिरफ्तार किया.थानाध्यक्ष ने इनकी गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की थी।
तीरथ सरकार का बड़ा फ़ैसला, ग्राम प्रहरियों का बढ़ाया मानदेय
जांच अधिकारी विशाल कुमार ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से बैंक ऑफ अमेरिका का चेक, दुबई मैट्रो का ट्रैवलिंग कार्ड, ई स्टाम्प एग्रीमेन्ट, इंडियन नॉन ज्यूडिक्सियल व्यक्तियों को विदेश भेजने से सम्बन्धित 5 दस्तावेज, 18 फर्जी आधार कार्ड, 18 फर्जी पैन कार्ड , 21 चेक बुक , 7 पासपोर्ट, 2 घरेलू गैस कार्ड, 07 दिल्ली मैट्रो ट्रेवलिंग कार्ड, 04 एटीएम कार्ड , 2 भारतीय वोटर आईडीकार्ड, 3 नेपाली नागरिकता प्रमाण पत्र, 2 पास बुक, 3 डायरी , 7 रजिस्टर, 1 लैपटाप, 1 मोहर, 1 डोंगल, 1 हार्ड डिस्क 500 जीबी, 19 सिम कवर, 03 नये सिम कार्ड , 1 नेपाली सिम कार्ड , 11 मोबाईल फोन, 25 पासपोर्ट साईज फोटो व अन्य कई प्रकार के दस्तावेज और करेंसी मिली है।
जांच अधिकारी विशाल कुमार ने बताया कि ये लोग नेपाल से भोले भाले गरीब लोगों को म्यूजिक कन्सर्ट या अन्य किसी काम के बहाने से यहां लाते हैं तथा उनके असली नाम को बदल कर फर्जी नाम से आधार कार्ड और पैन कार्ड दिल्ली के मुनरिका से बनवाते हैं, उन आधार कार्ड के जरिये उनके नाम से अलग-अलग कम्पनियों के सिम कार्ड लेते हैं तथा आधार कार्ड और पैन कार्ड के जरिये ही उनके खाते बैंकों में खुलवाते हैं। सभी काम के हो जाने के बाद उन लोगों को 25 हजार रुपये देकर नेपाल भेज देते हैं तथा उनके द्वारा लिए गए फोन नम्बर तथा खुलवाये गये बैंक खातों में साईबर फ्रॉड करके रुपये जमा कराते हैं और एटीएम व ऑनलाइन बैकिंग के माध्यम से इस पैसे को निकाल लेते हैं।
भाजपा युवा मोर्चा नेता दिग्विजय सिंह के घर के बाहर फायरिंग, जांच में जुटी पुलिस
ये ठग अंतर्राज्यीय साइबर क्राइम अपराधी हैं। आरोपी कमल के विरूद्ध नेपाल में मानव तस्करी से सम्बन्धित केस दर्ज होने की जानकारी भी मिली है। जबकि अशोक द्वारा अपने अन्य शहरों में बैठे साथियों की मदद से राजस्थान में किसी व्यापारी का अकाउंट हैक कर उसके खाते से 82 लाख रूपये निकाल लेने की भी जानकारी मिली है। इस सम्बन्ध में राजस्थान व तमिलनाडु पुलिस से सम्पर्क कर विस्तृत जानकारी ली जा रही है।