कोरोना संक्रमित होने के बाद अपना इलाज करा रहे आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ का काम सुस्त हो जाने से कंपनी की चिंता बढ़ गई है। इस फिल्म का ही नहीं इसके बाद प्रस्तावित आमिर खान की अगली फिल्म ‘मुगल’ की शूटिंग का शेड्यूल भी गड़बड़ाता दिख रहा है। फिल्म निर्माता भूषण कुमार ने इसकी शूटिंग ‘लाल सिंह चड्ढा’ की रिलीज के तुरंत बाद शुरू करने का दावा तो किया है, लेकिन खबरों की माने तो आमिर खान ने अभी इस बारे में एलान करने का मन नहीं बनाया है।
देश में म्यूजिक कैसेट्स के दाम आसमान से जमीन पर ला देने का काम टी सीरीज म्यूजिक कंपनी ने ही किया था। इसके संस्थापक गुलशन कुमार ने तमाम बड़े गायकों के कवर वर्जन गाने बनाकर दर्जनों नए गायकों को मौके दिए। सोनू निगम ने भी उस दौर में मोहम्मद रफी के गाने गाकर ही पहचान बनाई थी। गुलशन कुमार ने पहले से स्थापित म्यूजिक कंपनियों मसलन सारेगामा, टिप्स और वीनस के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी थीं और इसके चलते वह लोगों से दुश्मनी भी ले बैठे। इसी चक्कर में उनकी हत्या भी हुई।
गुलशन कुमार के बेटे भूषण कुमार अपने पिता की बायोपिक बनाने की कोशिशें बरसों से कर रहे हैं। इस फिल्म का एलान उन्होंने पूरे पन्ने के विज्ञापन छपवा कर किया था, तब अक्षय कुमार ये रोल करने वाले थे। बाद में भूषण और अक्षय की पटी नहीं और अक्षय ने अपना नाम फिल्म से अलग कर लिया। इसके बाद आमिर खान की इस फिल्म में एंट्री हुई। आमिर खान ने फिल्म के निर्देशक सुभाष कपूर के साथ पहले काम करने को हां की, फिर ना की और फिर दोबारा हां की है। पर ये फिल्म शुरू कब होगी, इस बारे में कोई तयशुदा बात नहीं कर पा रहा।
जेल से छूटे युवक की फर्रुखाबाद में हत्या, काली नदी में फेंका शव
टी सीरीज के मौजूदा सीएमडी भूषण कुमार का दावा है कि फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ का काम खत्म करने के तुरंत बाद आमिर खान ‘मुगल’ की शूटिंग शुरू कर देगे। लेकिन, इसके निर्देशक सुभाष कपूर की फिल्म ‘मैडम चीफ मिनिस्टर’ की रिपोर्ट पर भी आमिर खान और उनकी टीम की पैनी नजर रही है। भूषण दावा चाहे जो करें लेकिन आमिर खान की प्राथमिकताओं में अभी ‘लाल सिंह चड्ढा’ ही पहले नंबर पर है। उन्होंने न तो अभी तक फिल्म ‘मुगल’ के बारे में कोई चर्चा फिर से शुरू की है और न ही इसके बारे में अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि करने वाला बयान ही जारी किया है।
आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ पैरामाउंट पिक्चर्स की फिल्म ‘फॉरेस्ट गंप’ का रीमेक है। पैरामाउंट पिक्चर्स अपनी फिल्में भारत में वितरित करने वाली कंपनी वॉयकॉम 18 के जरिए इस फिल्म के निर्माण से जुड़ी हुई है। कोरोना काल शुरू होने के बाद से इस कंपनी की ले देकर फिलहाल यही एक फिल्म है जिस पर इंडस्ट्री की निगाहें टिकी हैं। तापसी पन्नू की फिल्म ‘शाबास मिठू’ भी वॉयकॉम 18 को बनानी है। तापसी अपनी तरफ से फिल्म को लगातार चर्चाओं में बनाए हुए हैं, लेकिन फिल्म की शूटिंग शुरू करने को लेकर इसकी निर्माण कंपनी ने कोई आधिकारिक अपडेट जारी नहीं किया है।