आईपीएल सीजन 14 का आगाज हो चुका हैं। आज सीजन का 9वा मैच खेला जा रहा है। जिसमें मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि ये फैसला उसके हित में नहीं रहा। जहाँ एक ओर मुंबई लगातार दूसरा मैच जीतना चाहेगी वहीं दूसरी ओर हैदराबाद मैच को जीतकर इस सीजन की पहली जीत हासिल करना चाहेगी।
इस मैच में मुंबई ने प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव करते हुए न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज एडम मिल्ने को शामिल किया। उसने मार्को जानेसन को बाहर किया। हैदराबाद ने टीम में 4 बदलाव किए। उसने जेसन होल्डर, टी नटराजन, ऋद्धिमान साहा और शाहबाज नदीम को बाहर किया। वॉर्नर ने टीम में मुजीब उर रहमान, विराट सिंह, अभिषेक शर्मा और खलील अहमद को शामिल किया। अगर बात करें आईपीएल इतिहास की तो दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 16 मैच खेले गए हैं। दोनों ने ही 8-8 मैच जीते हैं।
मुंबई की विस्फोटक शुरुआत
मुंबई की टीम ने मैच में विस्फोटक शुरुआत की। उसने 3 ओवर में बिना किसी नुकसान के 29 रन बनाए। कप्तान रोहित शर्मा और क्विंटन डीकॉक ने टीम को एक अच्छी शुरुआत दी। इसके बाबजूद भी टीम कोई बड़ा स्कोर नहीं बना पाई और अब हैदराबाद की टीम 151 रनों के टारगेट का पीछा करने मैदान में उतर रही है।
सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन
डेविड वॉर्नर, जॉनी बेयरस्टो, मनीष पांडे, विराट सिंह, विजय शंकर, अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, मुजीब उर रहमान, खलील अहमद।
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन
क्विंटन डीकॉक (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, हार्दिक पांड्या, कीरन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, एडम मिल्ने, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह।