आईपीएल 2021 का आगाज हो चुका है। आज सीजन का 15वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच मुंबई में खेला जा रहा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने कोलकाता टीम को 221 रन का टारगेट दिया। जवाब में KKR टीम 31 रन पर 5 विकेट गंवा दिए। ये वाकई केकेआर की एक बेहद खराब शुरुआत थी। लेकिन इसके बाद वापसी करते हुए केकेआर ने 201 रन का सफर तय किये। जिसके बाद ही CSK ने 19 रनों से मैच को अपने नाम किया।
केकेआर की बेहद खराब शुरुआत, 31 रन पर आधी टीम पवेलियन लौटी
KKR टीम के टॉप-5 बल्लेबाज ने 28 रन बनाएकोलकाता टीम के टॉप-5 बैट्समैन ने मिलकर सिर्फ 28 रन बनाए। ओपनर शुभमन खाता नहीं खोल सके। जबकि नीतीश राणा ने 9, ओएन मोर्गन ने 7, सुनील नरेन ने 4 और राहुल त्रिपाठी ने 8 रन बनाए। वहीं 10वें ओवर की तीसरी बॉल पर आंद्रे रसेल को जीवनदान मिला। शार्दूल का ओवर था और बाउंड्री पर मोइन अली ने कैच छोड़ा। इस समय रसेल 35 रन बनाकर खेल रहे थे।
डुप्लेसिस और ऋतुराज की आतिशी बल्लेबाजी से CSK ने खड़ा किया अडिग स्कोर
केकेआर पर लगा चाहर का ग्रहण
टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने पहले ही ओवर में एक विकेट गंवा दिया। ओपनर शुभमन गिल एक बॉल खेलकर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। दीपक चाहर ने उन्हें एनगिडी के हाथों कैच आउट कराया।